इस्माइलपुर के कमलाकुंड पंचायत मुखिया पर अपराधियों ने चलाई गोली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

crime-illustration-material-free-crime-pictogram-icon-JjI1kW-clipart

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड पंचायत के मुखिया कृष्णा यादव पर सोमवार की शाम करीब 6 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कि. जिससे मुखिया द्वारा सड़क के बगल में पानी में कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. मुखिया कृष्णा यादव ने बताया कि वह सोमवार को कमला कुंड मध्य विद्यालय के पास मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का काम करवा कर वापस लेबर के साथ पैदल जा रहा था. इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार विकास यादव व सागर यादव ने उन पर अंधाधुंध गोली बरसाना शुरू कर दिया. गोली की आवाज सुनते ही साथ में मौजूद लेबर तितर-बितर हो गए और वह सड़क के किनारे पानी में कूदकर किसी तरह बचा सके. वहीं मुखिया कृष्णा यादव इस्माइलपुर थाना में आवेदन देकर दो नामजद व चार अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया गया है

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस्माइलपुर थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी ने कहा कि मुखिया द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें विकास यादव और सागर यादव सहित चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.