नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दिव्यांगों की रैली निकली जसएगी. बीडीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ को दो दिनों के अन्दर अपने अपने बुथ से दिव्यांगों की सूची मांगी गई हैं. जिनका फोटो पहचान पत्र नहीं बना है उनसे प्रपत्र छः फार्म भरवा कर लें. 23 जनवरी तक जिला से छुटे दिव्यांगों का फोटो पहचान पत्र बन कर आ जायेगा. 25 जनवरी को दिव्यांगों मतदाता पहचान पत्र देकर रैली निकाली जाएगी.