dhamtari-accident-1430758998

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के मौजमाबाद गाँव में मंगलवार को बन रहे मंदिर का दिवार गिरने से 42 बर्षीय मंगरू साह की मौत हो गई. बजरंगवली मंदिर निर्माण के लिए बनाये गए मंडप की कच्ची दिवार गिरने के बाद युवक की दबकर मौत हो गयी. ग्रामीण सह उपमुखिया राजकुमार चौधरी ने बताया कि सत्तर बर्षीय माता विछवी देवी है. जिसका देखभाल करने वाला नहीं है. उनको सरकारी सहायता के लिए बीडीओ व मुखिया से मिलकर मांग करेंगे.