
नारायणपुर – प्रखंड के चार पंचायत के पांच वार्ड में पंच पद के लिए उपचुनाव होना है. बीडीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि तैयारी के लिए कर्मी के बैठक कर नामांकन व अन्य चुनावी प्रक्रिया की तिथि तय होगी. चुनाव नगरपारा दक्षिण में एक, नगरपारा पूरब में एक, बैकंठपुर दुधैला में दो तथा शहजादपुर पंचायत में एक सीट पर पंच पद के लिए उपचुनाव होगा.