केबिन पर लगा जाम, केबिन मेन की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
– दोनो ट्रेक आ रही थी ट्रेन , ट्रेक पर ही लग गया था जाम
– केबिन मेन ने दोनों ट्रेक पर आ रही ट्रेन को लाल झंडा दिखा कर ट्रेन को रोका
 – आप ट्रेक से आ रही थी मालगाड़ी व डाउन ट्रेक से जा रही थी मेल ट्रेन
 – बीस मिनट तक दोनों ट्रेक आउटर पर रुकी रही ट्रेन
 – केबिन से आनन फानन में जाम हटाकर, इमरजेंसी केबिन लगा कर ट्रेन को निकाला गया
नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर मंगलवार को बड़ी रेल दुर्घटना केबिन मेन की सूझबूझ के कारण होते होते बचा. मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे के  नवगछिया थाना चौक स्थित समपार फाटक पर दोनों और से वाहनों को अत्यधिक आवाजाही के कारण जाम लग गई. समपार फाटक पर जाम लग जाने के बाद रेलवे के दोनों ट्रेक से ट्रेन के आवागमन की सूचना समपार फाटक पर तैनात कर्मी को दी गई. सूचना पर समपार फाटक कर्मी जाम को हटा कर फाटक बंद करने का प्रयास किया लेकिन जाम इतना भीषण था कि नियंत्रित नहीं हो पाया. इस दौरान समपार फाटक कर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों ट्रेनों को लाल झंडी दिखा कर आउटर सिंग्नल पर रोका. ट्रेन को रोकने के बाद काफी मसक्कत के बाद केबिन मेन ने  ट्रेक से वाहनों को हटाया और इमरजेंसी केबिन लगा कर ट्रेन को पास कराया. इस दौरान करीब बीस मिनट तक दोनों ट्रेक के आउटर सिग्नल पर दोनो ट्रेन रुकी रही. आप ट्रेक से नवगछिया की ओर मालगाड़ी व डाउन ट्रेक से नवगछिया स्टेशन से मेल ट्रेन कटिहार की ओर जा रही थी.
 पूर्वी समपार फाटक पर आए दिन उत्पन्न होती है ऐसी स्थिति

नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जाम के कारण आए दिन रेल दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पूर्व में राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को भी जाम होने पर घंटों तक आउटर सिग्नल पर रोका गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो किसी दिन यहां एक बड़ी रेल दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
 
वर्षों से चल रहा ओवर ब्रिज निर्माण कार्य, फंड के अभाव में है अटक
नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक से वाहनों के अत्यधिक परिचालन को देखते हुए समपार फाटक के पास ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा. तीन वर्षों में ओवर ब्रिज का सिर्फ चार पाया खड़ा हो पाया है. बताया जाता है कि ओवर ब्रिज निर्माण में रेलवे रेलवे क्षेत्र का कार्य हो चुका है.  बांकी कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग बिहार सरकार को कराना है. फंड के आभाव में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य रुका हुआ है. स्थानीय लोगों कहते हैं कि किसी विभाग किसी  बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है. आए दिन समपार फाटक पर जाम लगता है. किसी भी समय कोइ हादसा हो सकता है. लोगों ने कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा होने की दिशा में कोई स्थानीय जनप्रतिनिधियो को पहल करना चाहिए.