नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज़्ज़ा पंचायत के मध्य विद्यालय में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को सम्पन्न हुआ कथित सांस्कृतिक विवादों के घेरे में है. नवगछिया की जिला पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष नंदनी सरकार ने कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा कि एक तो शैक्षणिक संस्थान में इस तरह का आयोजन किया गया. दूसरी तरफ कार्यक्रम में अश्लीलता के हदों को पार कर दिया. इलाके की कई महिलाएं सांस्कृतिक का नाम सुन कर कार्यक्रम देखने गयी थी लेकिन वहां पर अश्लील कार्यक्रम होने लगा.

वे लोग शर्म से पानी पानी हो गयी और कार्यक्रम से भाग कर जिला पार्षद के पास पहुंची. जिला पार्षद ने कहा कि पब्लिक के द्वारा हंगामा, पत्थर बाजी एक बार नही लगातार की गयी. समाज में शांति व्यवस्था का जिम्मा हमारे पुलिस प्रशासन पर है. लेकिन ढोलबज़्ज़ा के थानाध्यक्ष सूचित कुमार ऐसे अश्लील कार्यक्रम का उद्घाटन कर रात भर अश्लीलता का नंगा नाच किया गया.

Whatsapp group Join

जहाँ हमारे बच्चे बच्चीया शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने जाते है, उनके मासूम मानसिकता पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. जिला परिषद सदस्य सह महिला मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष नंदनी सरकार ऐसे अशील कार्यक्रम का घोर निंदा की और कहा हमारे तीनो पंचायत के समजसेवी ऐसे कार्यक्रम की घोर निंदा करती है. वे मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित पदादिकारी से मिलेंगी.

क्या कहते है थाना प्रभारी

ढोलबज्जा ओपी थाना प्रभारी सूचित कुमार ने कहा कि अनुमंडल प्रसासन के आदेश से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहाँ तक बात अश्लील कर्यक्रम की है ऐसा बिल्कुल नहीं है.

क्या कहते हैं आयोजक

कार्यक्रम के आयोजक ब्रजेश कुमार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहाँ तक अश्लील कार्यक्रम की बात है यह सरासर गलत है.