ढोलबज्जा: 5 महीने बीत जाने के बाद भी नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला (बालू घाट) समीप पीपा पुल के निर्माण की प्रक्रिया विभागीय दाव-पेच में फंसे हुए हैं. जिससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हो रहे हैं. मालूम हो कि कदवा दो पंचायत- कदवा दियारा एवं खैरपुर कदवा, खरीक प्रखंड के लोकमानपुर व भवनपुरा समेत 4 पंचायतों के गांव की आबादी की आवागमन, खेती-बाड़ी​, पशुपालन व ऐतिहासिक बाबा विशु राउत मंदिर कोसी धार के पार होती है.

इस पुल के निर्माण हो जाने से हजारों किसानों की खेती पशुपालन एवं हर जगह प्रशासन की दृष्टि सुगम हो जाएगी. हर साल इस धार होकर कोरी पार होने के दौरान कई लोगों की जान, नाव से डूब कर चली जाती है. अगले वर्ष भी इस मारा धार में 6 लोगों की मौत नाव डूबने से हो गई थी. उक्त बातों की समस्या से निदान पाने के लिए नवगछिया व भागलपुर दौरा पर आए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कदवा वासियों के द्वारा मांग की गई थी. जिस पर माननीय उप मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कहा था कि- कई गांव के लिए इस पुल का बनना आवश्यक है, जिसे बनना चाहिए. उप मुख्यमंत्री जी के घोषणा के बाद नवगछिया अनुमंडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह, पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला एवं पुल निगम भागलपुर के द्वारा करीब 5 माह पूर्व स्थल जांच भी किया जा चुका है. जहां करीब 300 मीटर पीपा पुल बनाए जाने की बात कही गई थी. उसके बाद उक्त बातों की जानकारी सांझा करते हुए 3 नवंबर 2016 को जिला अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है. लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी आज तक वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है. जिससे पूल संबंधित इलाके के लोग परेशान हो रहे हैं. उक्त सभी बातों की जानकारी पत्रकारों को बुलाकर सरपंच सिराज साह, मृत्युंजय राय, सोनू कुमार जयसवाल, बबलू राय, विनोद कुमार, नवीन कुमार निश्चल, भूतपूर्व सरपंच उमेश सिंह व अन्य ग्रामीणों ने दी.