नारायणपुर: नारायणपुर के राष्ट्रीय राजर्माग पर झिलिया बासा के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के भगवान पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मार कर दस लाख 33 हजार रूपये की लूट कर ली है. घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल कर्मी नारायणपुर के ही चौहद्दी निवासी बंटी भगत को नारायणपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उन्हें बाये कंधे पर गोली लगी है. नारायणपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बंटी भगत को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

– घायल की स्थिति गंभीर, नारायणपुर पीएचसी से मायागंज रेफर

– मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

– अपने कर्मियों के साथ दो मोटरसाइकिल से बैंक में रकम जमा करने जा रहे थे पेट्रोल पंप के संचालक

– पेट्रोल पंप से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी मिली है कि काफी खून बह जाने के कारण बंटी भगत की स्थिति नाजुक है. नारायणपुर पीएचसी में पहुंच कर नारायणपुर भवानीपुर पुलिस ने पीड़ित से घटना के बारे में प्राथमिक जानकारी ली है. इस घटना के बाद पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार राजमार्ग स्थित भगवान पेट्रोल पंप के संचालक पीरपैंती निवासी रंजीत गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ पेट्रोल पंप पर संग्रहित रकम को बैंक जमा करने जा रहे थे.

रंजीत गुप्ता की मोटरसाइकिल पर एक अन्य कर्मी शाहपुर निवासी अजय साह भी थे. रकम का थैला अजय साह के पास ही था, दूसरी तरफ पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मी नारायणपुर के ही चौहद्दी निवासी बंटी भगत पीछे से मोटरसाइकिल से रंजीत गुप्ता को फोलो करते हुए बैंक जा रहे थे. झिलिया बासा के पास पीछे से दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रंजीत गुप्ता की मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया.

Whatsapp group Join

धक्का मारते ही रंजीत गुप्ता और अजय साह दोनों गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने जैसे ही अजय साह के हाथ से झोला झपटना चाहा कि तब तक पीछे से बंटी भगत आ धमके. रकम के थैले को छिनने के क्रम में अपराधियों ने रंजीत गुप्ता को गोली मारी लेकिन गोली रंजीत के पीछे बचाव कर रहे बंटी भगत को लग गयी. गोली लगते ही रंजीत गुप्ता और अजय साह दोनों बंटी भगत की दौड़े,

इस बीच अपराधियों ने रकम का थैला झपट लिया और दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों अपराधी बिहपुर की ओर भाग गये. घटना के बाद नारायणपुर में दहशत का माहौल है. इधर भवानीपुर नारायणपुर पुलिस ने दावा किया है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को रकम के साथ दबोच लिया जायेगा.