IMG-20170228-WA0005

भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने भागलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना के सम्बन्ध में केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को दिनाक 18 जुलाई 2015 को पत्र लिख कर मांग किया था। श्री सांसद ने मांग पत्र में कहा था कि भागलपुर बिहार राज्य के पूर्वी सीमा पर स्थित है था इस क्षेत्र के आम नागरिको को पासपोर्ट बनवाने में बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा इसके लिए पटना जाना पड़ता है।

IMG_20170301_53651
जो कि परेशानी तथा खर्जिला होता है। आस पास के दर्जनों जिला में पासपोर्ट बनवाने की कोई सुविधा नही है। इस लिए भागलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना जनहित में अत्यंत जरूरी है।
सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल की मांग पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पत्र के माध्यम से कहा है कि भागलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है ।यह हमारी नई योजना डाक विभाग के साथ मिलकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की बनाई गई है ।शीघ्र ही सारी औपचारिकता पूरी करके आपको जानकारी दे देंगे । विदेश मंत्री ने आग्रह भी सांसद श्री बुलो मंडल से की है कि इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन अपने सुविधा अनुसार स्वय करे ।इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र अधिकारी आमंत्रित करेंगे । सांसद ने कहा कि अब भागलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने के बाद आम नागरिको को कोई परेशानी नही होगी । भागलपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।उक्त आशय की जानकारी युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दिया ।