नारायणपुर – प्रखंड  महामंत्री शशिभूषण यादव के आवास पर मंगलवार को कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार प्रो जगदिशचंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 14 जिले में  14 हजार मतदाता हैं जो नियोजित  शिक्षक, नियमित शिक्षक,  अनुदानित शिक्षक के रूप में  महाबिधालय व बिधालय में  कायॆरत है .नीतीश सरकार  शिक्षकों को बहाल कर दो नंबर बना कर रखा है जिसे समाप्त की जानी चाहिए और समान काम का समान वेतन होनी चाहिए जिसका  मैं  समर्थन करता हुं. शिक्षकों  को  2011 से आज तक ऐड नहीं मिल रहा है. योग्य  काॅलेज  को अंगीभूत  होनी चाहिए शिक्षकों की समस्या को दूर करने के लिए  शिक्षक नेता को पटल पर लाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी योग्य शिक्षकों को  पार्टी  लीडर के  रूप में स्थापित  कर रहा है भागलपुर व मधेपुरा जिले में सबसे अधिक मतदाता हैं जहाँ  मैं  सबसे अधिक समय देकर प्रचार प्रसार कर सहयोग मांगा हुं आज खगडिया व नवगछिया के विभिन्न काॅलेज व बिधालय में दौरा कर प्रचार प्रसार किया जहाँ शिक्षकों में उत्साह है शिक्षक मेरे साथ चल रहे हैं. और मुझे सफलता दिखाई पड़ती है. मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र,  जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, प्रवक्ता दिनेश यादव, राजैश यादव, प्रो भोला कुंवर, शोषण यादव, सोनू शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.