नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी अंगराज यादव (22) को मंगलवार की देर रात्री लगभग एक बजे एन एच 31 बरगद पेड़ के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी अंगराज ने बताया कि बासा के पास बैठकर खैनी लगा रहे थे कि अचानक दोनों और से छ: सात की संख्या में आकर गाली गलौज करते हुए गोली चलाने लगे तो में दौड़कर एन एच पार कर अपने चाचा महानंद यादव की घर की और भागने लगे कि इसी दौरान एक गोली बायें जांघ में लगी.

मैं किसी तरह चिल्लाते हुए चाची लता देवी के पास पहुंचा व घटना की जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष को दुरभाष पर दी. जब तक पुलिस पहुंचे तो सभी लोग भाग गए.मौके पर भवानीपुर पुलिस ने जख्मी युवक उत्सव क्लनिक नारायणपुर इलाज के लिए लगभग 1:30 बजे पहुंचाया व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर दबिश दी. बुधवार की सुबह डीएसपी मुकुल रंजन क्लनिक पहुंच जख्मी युवक से पुछताछ की साथ ही घटनास्थल पहुंच आसपास के लोगों से पुछताछ की.

Whatsapp group Join

ग्रामीणों के अनुसार 29 जुलाई को परिवार में ही शादी समारोह के दौरान ईट पत्थर व गोलीबारी कर शादी में उपद्रव मचाया था. जिस मामले में 23 सितंम्बर को जेल से छुटकर बाहर आया है. आसपास के लोग गोली की आवाज सुनने से भी इंकार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक अपने से गोली मारकर बदलारहित होकर फसाना चाहते हैं. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि मामले को लेकर अंगराज यादव ने अपने परिवार के हि नरेश यादव, सुभाष यादव, रणबीर यादव, संजय यादव, पंकज यादव, अमित यादव, शंभू यादव के खिलाफ हत्या की नियत से गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

डीएसपी मुकुल रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टता मामला संदिग्ध सा प्रतित होता है.मामले में अनुसंधान चल रहा है. अभी स्पष्ट रूप से कुछ समझ में नहीं आ रहा है किया हुआ है इस मामले में थानाध्यक्ष को कुछ निर्देश दिया गया है उनका अनुपालन होगा तो निर्णय तक पहुंचा जा सकता है.