नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो श्रीपुर निवासी बलराम कुमार की नवविवाहिता पत्नी पूनम कुमारी को उसके सगे देवर कृष्ण कुमार ने कथित रूप से हंसी मजाक के दौड़ान गोली मार दी. भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में पूनम की मौत हो गयी. पूनम को गोली कान और गाल के बीच वाले भाग में चेहरे पर लगी. गोली लगते ही वह अचेत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. नवगछिया पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और मृतिका के ससुर वकील सिंह से पूछ ताछ कर रही है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. श्रीपुर में महिला को गोली लगने की सूचना पर नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, अनि ओमप्रकाश दुबे, रंगरा थाना अध्यक्ष ए के आजाद घटना स्थल पर पहुचे, जहाँ छानबीन के दौरान पुलिस ने जिस पिस्टल से महिला को गोली मारी गई थी उस पिस्टल को घर के सामने बने गुहाल के पुआल से बरामद कर लिया है.

इसके बाद घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने दो देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली बरामद किया है. पुलिस ने मौके से महिला के देवर कृष्णा कुमार को गिरफ्तार भी किया है. वहीं मृतिका के ससुर वकील सिंह को हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार युवक कृष्णा कुमार ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि घटना का कारण पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूछताछ में कृष्णा कुमार ने बताया है कि भाभी से हँसी मजाक के दौरान गोली फायरिंग हो गयी और गोली भाभी को लग गयी. पुलिस ने कृष्ण कुमार के मोबाइल फोन को भी खंगाला है एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक के मोबाइल से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं पाई गई. पुलिस पूरे मामले के उदभेदना के लिए अनुसन्धान कर रही है. मृतिका की हत्या किस कारण हुई जल्द ही इसे स्पष्ट कर लिया जायेगा. एसडीपीओ ने कहा कि घटना की सूचना मृतिका के माता पिता को भी दे दी गयी है. घटना के संबंध में मृतिका के पति बलराम कुमार एवम मृतिका के माता पिता से भी पुलिस पूछताछ करेगी. घटना के संबंध में हत्या एवम आर्म्स एक्ट की अलग अलग दो प्रथमिकी दर्ज की जाएगी.

घर में पूनम और उसका देवर कृष्णा ही था

Whatsapp group Join

जिस समय घटना हुई उस समय मृतिका पूनम और उसका देवर कृष्णा कुमार के अलावे घर में कोई नहीं था. दशहरा पूजा के मौके पर मृतिका पूनम कुमारी का भाई रौनक कुमार 12 वर्ष भी बहन के यहाँ आया हुआ था. रौनक कुमार ने बताया कि घर के एक कमरे में मेरी बहन सोई हुई थी और दूसरे कमरे में छोटा जीजाजी सोया हुआ था. मैं और जीजाजी की बहन मधु 17 वर्ष घर के बगल स्थित पुराने घर में टीवी देख रहे थे. दोपहर दो बजे के आस पास छोटा जीजाजी कृष्णा कुमार चिल्लाया की भाभी को गोली मार दी. इसके बाद मैं और मधु दीदी एवम बाबूजी वकील सिंह सहित कई लोग वहां पहुचे इसके बाद मैंने देखा कृष्णा जीजाजी दीदी के कमरे में गया इसके बाद लोग उसे लेकर डॉक्टर के यहाँ चले गए. वहीं नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मृतिका के भाई रौनक से भी पूछताछ की गयी रौनक ने बताया कि उसकी बहन ससुराल में काफी खुश थी. उसे यहाँ किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं था.

चार माह पूर्व बलराम से पूनम की हुई थी शादी

मृतिका पूनम देवी की शादी चार माह पूर्व श्रीपुर निवासी वकील सिंह के पुत्र बलराम कुमार से बड़े ही धूम धाम से हुई थी. मृतिका के पति बलराम कुमार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सामने राधे श्याम पैथलॉजी लैब संचालित करता है. घटना के समय बलराम अपने पैथलॉजी लैब नवगछिया में ही काम कर रहा था. घटना की सूचना मिलने पर आनन फानन में वह घर गया और अपनीं पत्नी को खून से लतपत अवस्था में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंगल अस्पताल ले कर आया. वहीं बलराम दो भाइ व एक बहन में सबसे बड़ा है. बलराम से छोटा कृष्णा कुमार है जिसे पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं छोटी बहन मधु कुमारी है.

दशहरा के मौके पर कृष्णा आया था घर

हत्या के आरोप में गिरफ्तार कृष्णा कुमार बीए फार्मासिस्ट पार्ट वन का छात्र था. पटना में नामांकन होने के बाद से वह पटना में रहकर पढाई कर रहा था. दुर्गा पूजा के मौके पर छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर आया था.

देर शाम मृतिका के माता पिता पहुचे मायागंज

पुलिस द्वारा पूनम की गोली लगने से मौत होने की सूचना मिलने के बाद मृतिका के पिता मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के छोटी पटोरिया निवासी सुमित कुमार माँ कल्याणी कुमारी सहित अन्य परिजन देर शाम भगालपुर मायागंज अस्पताल पहुचे. जहाँ अपनी पुत्री के शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मृतिका के माता पिता के मायागंज अस्पताल पहुचने पर नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, थाना अध्य्क्ष संजय कुमार सुधांसु मायागंज पहुचकर देर रात पूछताछ कर रही थी.

वार्ड पार्षद की अभिरक्षा में है मृतिका का भाई

घटना के बाद श्रीपुर पहुचीं पुलिस द्वारा अनुसन्धान के दौरान जिस हथियार से पूनम की हत्या की गयी है उस हथियार की बरामदगी व देवर देवर द्वारा हत्या का जुर्म कबूल किये जाने के बाद संजय कुमार सुधांसु ने श्रीपुर वार्ड नम्बर दो के वार्ड पार्षद महिल सिंह को मृतिका के भाई रौनक को परिजनों के आने तक अपने पास रखने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद वार्ड पार्षद ने मृतिका के भाई रौनक को अपने साथ अपने घर पर रहे हुए है.

प्रेम प्रसंग बिंदु पर भी पुलिस कर रही है जाँच

पूनम देवी हत्या मामले में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं होने से पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अनुसन्धान कर रही है. पुलिस प्रेम प्रसंग के बिंदु पर भी जाँच कर रही है. नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि जब पूनम और उसका देवर कृष्णा घर में अकेले थे तो हँसी मजाक के क्या औचित्य बनता है. पुलिस इस बिंदु पर भी जाँच कर रही है.