नवगछिया : 31 दिसम्बर की रात गाड़ी की सुई जैसे ही सीधी हुई कि अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी. खासकर युवा वर्ग रात से ही विभिन्न स्थानों पर इकठ्ठा होकर डीजे की धुन के साथ नववर्ष मना रहे हैं. दूसरी तरफ रविवार को गंगा कोसी घाट पर बड़ी संख्या में युवा लोगों ने मिलकर पिकनिक मनाया. युवा वर्ग गंगा कोसी किनारे खाना बनाने की सामग्री ले कर गए और खाना बना कर खाया और फ़िल्मी गीतों के धुनों पर जाम कर थिरके. इधर नवगछिया के विभिन्न लाइन होटलों में भी नववर्ष की तैयारी की गयी थी. सभी लाइन हटलों में मछली कढ़ी, चिकन, मटन और पनीर की विभिन्न रेसिपी उपलब्ध थी. बड़ी संख्या में लोगों ने लाइन हटलों में जाकर देसी और विदेसी व्यंजनों का आनंद लिया.