नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ढाबा के बगल में चल रहे कबाड़ी दुकान में बरामद चोरी के तार के मामले में नवगछिया पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले एक चोर कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के भैस दियारा निवासी अजय कुमार साह पिता राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसपी निधि रानी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से अजय कुमार साह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बिजली के तार चोरी करने का काम करता था. बिजली के तार चोरी होने के संबंध में खरीक, झंडापुर एवं भवानीपुर थाना में कई मामले बिजली विभाग द्वारा दर्ज कराए गए थे. बिजली तार चोरी करने के मामले में चोर गिरोह के सक्रिय होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. छानबीन के दौरान बात सामने आई कि चोरी का तार नवगछिया में ही डंप किया जाता है

डेढ़ साल से कर रहा था बिजली का तार चोरी, बंगाल ले जाकर बेचता था तार
बिजली विभाग के कर्मियों ने तार की पहचान
बिजली के तार चोरी करने के मामले में एक चोर गिरफ्तार
बिजली के तार चोरी के मामले में नवगछिया थाना में 4 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

इसके बाद यहां से दूसरे स्थान पर ले जाकर बेच दिया जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली. एसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी के दौरान कुल 53 बंडल बिजली का तार बरामद किया गया है. इस दौरान दो पिकअप वैन एवं एक टाटा सफारी गाड़ी की बरामदगी हुई है. बरामद वाहनों में एक पिक अप वैन का नंबर प्लेट फर्जी फर्जी है. उक्त पिकअप वैन भी चोरी का होने की बात सामने आ रही है.

उन्होंने कहा कि बरामद तार को बिजली विभाग के कर्मी द्वारा पहचान कराया गया तो बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह तार वही है जो चोरी हुए थे. एसपी ने कहा कि पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अजय कुमार साह ने यह स्वीकार किया कि वे लोग बिजली का तार चोरी करते थे. बिजली का तार चोरी कर करने के बाद वह उसे नवगछिया लक्ष्मी होटल के पास गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी मनोज भगत के कबाड़ी दुकान में लाकर रखते थे. और यहां से तारा को छोटा-छोटा टुकड़ा कर पश्चिम बंगाल ले जाकर गला कर बेच देते थे.

Whatsapp group Join

एसपी ने बताया कि गोदाम से तीन कट्टर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लकड़ी का ड्रम, टूटा हुआ वायर भी बरामद किया गया है. बिजली तार चोरी के मामले में इसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के भैंस दियारा निवासी अजय कुमार साह, नवगछिया नोनिया पट्टी के चंदन जयसवाल पिता जवाहर प्रसाद भगत, गोपालपुर हरनाथचक निवासी मनोज भगत पिता महेंद्र जयसवाल, नवगछिया प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अजय शर्मा पिता विलास शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें अजय कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि भवानीपुर ओपी, झंडापुर ओपी एवं खरीक थाना में बिजली के तार चोरी होने के मामले में भी अजय कुमार साह को रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.