नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघया मकनपुर निवासी आरा मिल संचालक सच्चिदानंद शर्मा से फोन कर छोटी यादव का आदमी बता कर 10 लाख की रंगदारी मांग करने के मामले का गोपालपुर पुलिस में उद्भेदन कर दिया है. मामले में पुलिस ने सच्चिदानंद शर्मा के भतीजा स्वर्गीय किशोर शर्मा के पुत्र सचिन कुमार एवं फर्जी सिम कार्ड प्रोवाइड करने के मामले में सिम प्रोवाइडर सिंघिया मकनपुर निवासी अशोक साह के पुत्र मनीष कुमार रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामले का उद्भेदन करते हुए नवगछिया एसपी निधि रानी ने प्रेस वार्ता कर प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि सच्चिदानंद शर्मा द्वारा छह जून को गोपालपुर थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

उन्होंने बताया था कि उनके मोबाइल नंबर पर छोटुआ का आदमी बताकर एक व्यक्ति ने फोन कर दस लाख की रंगदारी की मांग की है. गोपालपुर थाना में मामले को दर्ज करते हुए स्वयं थाना अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह द्वारा कांड का अनुसंधान शुरू किया गया.

Whatsapp group Join

कांड के अनुसंधान में पाया गया कि सिम प्रोवाइडर मनीष कुमार रंजन द्वारा फर्जी तरीके से सिम निकाल कर सचिन कुमार को दिया गया था. जिस सिम कार्ड से रंगदारी की मांग की गई थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिस मोबाइल फोन से रंगदारी की मांग की गई थी उक्त मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया. एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान सचिन कुमार ने बताया कि उनका अपने चाचा से परिवारिक तथा जमीन विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर ही उन्होंने अपने चाचा को आतंकित एवं भयभीत करने व पैसा वसूलने की नियत से उसे फोन कर रंगदारी मांगी थी. एसपी ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाता है.