नवगछिया : नवगछिया एसपी कार्यालय में गुरुवार को एसपी निधि रानी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती भी मौजूद थे. अपराध गोष्ठी में एसपी निधि रानी ने पुलिस जिला के सभी थाना के विभिन्न कांडों की समीक्षा की एवं लंबित कांडों को निष्पादन करने का आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. एसपी निधि रानी ने बताया कि पिछले माह नवगछिया पुलिस जिला पदाधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. 50 हजार के इनामी अपराधी ब्रजेश यादव की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा की गई है. 128 गिरफ्तारी हुई है, 80 वारंट, 10 कुर्की के मामले का भी डिस्पोजल किया गया है.

आर्म्स एक्ट के मामले निष्पादन कर आरोप पत्र करे समर्पित : एसपी

,, नवगछिया एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

,, बेहतर कार्य करने को लेकर बिहपुर थाना अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी को मिला रिवार्ड

इस माह कुल 144 लीटर विदेशी शराब, 226 किलो गांजा, जाली नोट बनाने वाली मशी, तीन दो पहिया वाहन, दो चार पहिया वाहन को जब्त किया गया है. दो अपहर्ताओं की भी बरामदगी की गई है. एसपी ने कहा कि कांड के डिस्पोजल में भी पदाधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. डिस्पोजल की स्थिति थ्री से घट कर 2.7 आ गई है. हथियारों की बरामदगी भी हुई है. एसपी ने कहा कि आर्म्स एक्ट मामले में अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. आर्म्स एक्ट मामले को स्पीडी ट्रायल के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि केस के बेहतर अनुसंधान, हथियार बरामद करने, अपराधियों की गिरफ्तारी करने एवं वाहन चेकिंग में बेहतर कार्य करने के लिए पुलिस जिले के कई पदाधिकारियों को रिवार्ड भी दिया गया है. एसपी ने कहा नवगछिया थाना के तीन पुलिस पदाधिकारी को बेहतर अनुसंधान करने को लेकर एक एक हजार का नगद रिवार्ड दिया गया है. जबकि बिहपुर थाना अध्यक्ष सूचित कुमार एवं उनकी टीम को लूट कांड के अपराधियों की गिरफ्तारी हथियार के साथ किए जाने को लेकर उन्हें रिवार्ड दिया गया है.

Whatsapp group Join

इसके अलावा कदवा ओपी प्रभारी बालकृष्ण राय एवं झंडापुर ओपी प्रभारी जवाहर प्रसाद सिंह को बेहतर वाहन चेकिंग करने को लेकर रिवार्ड दिया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस जिला के कुल 32 अपराधियों की फोटोयुक्त प्रोफाइल तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्षों को चौक-चौराहों पर पूरे डिटेल के साथ अपराधियों की तस्वीर चिपकाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी थाना के थाना अध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.