नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच सोमवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने स्पेशल दो बोगी वाली ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरौनी , बेगूसराय, खगड़िया उमेशनगर स्टेशन के बीच बूढ़ी गंडक पर 16 नवर पुल का ट्रॉली से निरीक्षण किया. खगड़िया स्टेशन के निरीक्षण के बाद उन्होंने पसराहा व नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक का निरीक्षण किया.

वहां के बाद उन्होंने बिहपुर, नवगछिया , कुर्सेला स्टेशन व कुर्सेला दस नवर पुल एवं अंत मे सेमापुर स्टेशन का निरीक्षण किया. नवगछिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने निर्माणाधीन पावर बैगन, आर ई का कार्यालय, क्वाटर के कार्य का विंडो निरीक्षण किया. सेमापुर स्टेशन पट उन्होंने माल गोदाम एवं एप्रोच सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डी ओ एम बी एम लाल, सीनियर डीसीएम ए के पाण्डे, सीनियर डी एस टी ई , सीनियर डी ई एन, नवगछिया स्टेशन अधीक्षक के एन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

– सेमापुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान चोटिल हुए डीआरएम

सेमापुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर रेल पटरी से डीआरएम का पैर टकरा गया. पैर के पटरी में टकरा जाने के कारण उनके पैर में गंभीर चोट आई है. चोटिल होने के बाद वे वहां से चले. नवगछिया स्टेशन पर पुनः कुछ देर के लिए रुके उसके बाद फिर बिहपुर स्टेशन पहुंचे. बिहपुर स्टेशन पर बिहपुर के रेलवे के चिकित्सक द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

Whatsapp group Join