गोपालपुर : इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच गंगा नदी के संभावित बाढ व कटाव के रोकथाम हेतु सीमेंट की खाली बोरियों, सफेद बालू, जिओ बैग, एनसी व गेवियन वायर भंडारण का कार्य शुरु कर दिया गया है. बताते चलें कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होना शुरु हो गया है. डीएम भागलपुर प्रणव कुमार ने कार्यपालक अभियंता को सभी तटबंधों पर कडी निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया है

तथा तटबंध पर चूहों द्वारा बनाये गये बिल पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली तक लगभग दस किलो मीटर लंबा तटबंध है. जिसमें 14स्पर जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा नदी के कटाव से बचाव हेतु बनाये गये हैं. इनमें से आधे से अधिक स्परों पर इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य नहीं करवाये गये हैं.

स्पर संख्या पाँच से लेकर लक्ष्मीपुर के निकट लोहा पुल तक लगभग छह किलोमीटर लंबा जमीनदारी तटबंध है. फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील को सुरक्षित करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

Whatsapp group Join