नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में तटबंधों की सुरक्षा, आवश्यक मरम्मती, मिटटी भराई, जियो बैग आदि डालने के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नवगछिया एसडीओ को जन तटबंधों पर कार्य की आवश्यकता है. उन बांधो की जानकारी दी. मौके पर एसडीओ ने जनप्रतिनिधि द्वारा बताए गए तटबंधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मती का कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं सभी सीओ को अपने अंचल क्षेत्र के बांधों की सूची तैयार कर बाढ़ प्रमंडल कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया.

सभी सीडीपीओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बच्चे, विकलांग, गर्भवती महिला, धात्री महिला की सूची कंप्यूटर कृत तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिन परिवार के बच्चों व महिलाओं की सूची तैयार की जाएगी उन परिवार के मुखिया का भी नंबर संलग्न करने का निर्देश दिया है. बाढ़ को शरणस्थली का सूची पीएचडी विभाग को सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

एसडीओ ने पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता को शरणस्थली पर शौचालय एवं चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. बैठक में अनुपस्थित बिहपुर सीओ एवं पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. एसडीओ ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहां के बाढ़ आपदा में कार्य में लापरवाही बरते जाने वाले पदाधिकारी के क्षमा के पात्र नहीं होंगे.

Whatsapp group Join

कार्य में लापरवाही बरतने वाले पड़ा पदाधिकारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बार प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी सीईओ सीडीपीओ, सीओ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.