arun-yadav-20160915_170058

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के पूर्व मुखिया पति कमलेश्वरी भगत की बीती रात अपराधियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या की घोर निंदा और अविलम्ब हत्यारों की गिरफ्दारी की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की लगातार हत्या से साफ जाहिर होता है कि नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है और बेखौप अपराधी खुलेआम घटनाओ को अंजाम दे रहे है जो कि क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है । लगातार नवगछिया पुलिस जिला में अपराधिक घटनाओ में वृद्धि के लिए मुख्य रूप से दोषी नवगछिया पुलिस जिला के एसपी और डीएसपी है । पुलिस प्रशासन के शिथिलता के कारण लगातार एक से एक हत्याएँ हो रही है और सरकार की बदनामी हो रही है । इस लिए मैं मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मांग करता हूँ कि क्षेत्र कि जनता और सरकार के छवि को देखते हुए अविलम्ब नवगछिया एसपी और डीएसपी को नवगछिया से तबादला किया जाय ।