नवगछिया में भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग शुरू
,, पूरे विधानसभा से जुटे भाजपाई
img_20161027_53731
नवगछिया : नवगछिया के स्थानीय मारवाडी विवाह भवन में बुधवार को भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हो गया. प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा आदि ने संयुक्त रुप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप जला कर किया. जानकारी दी गयी कि पूरा पशिक्षण कुल छः सत्रों में आयोजित किया जाना है. जिसमें तीन सत्र का आयोजन बुधवार को किया गया. बुधवार को आयोजि हुए विभिन्न सत्रों में एकत्रीकरण मंडल सह बैठक व परिचय सुबोध कुमार सिंह ने लिया. सरकार की उपलब्धि पर प्रशिक्षण तारकेश्वर प्रसाद ने दिया. भाजपा का इतिहास व विकास पर प्रशिक्षण प्रो भोला कुमर ने दिया और हमारा विचार परिवार विषय पर प्रशिक्षण सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा ने दिया. अपने प्रशिक्षण सत्र में कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा आज तक महज एक पार्टी ही नहीं वरन विचारों की यात्रा है. उन्होंने कहा कि विचारों की यात्रा का नाम ही भाजपा है. उन्होंने कहा कि भाजपा एकात्म मानवतावाद, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मौलिक सिंद्धांतों पर भाजपा आगे बढ रही है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनधन योजना, उज्वला योजना, फसल बीमा योजना आदि कई उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को रु ब रु कराया. श्री प्रसाद ने कहा कि एक समय था कि चीन, पाकिस्तान, अमेरीका और यूरोपीय देश हमें आंख दिखते थे. लेकिन आज का समय बदल चुका है. उन्होंने कहा कि उडी हमले के बाद पीएम द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विश्व को संदेश दे दिया गया है कि भारत अपनी अखंडता, अक्षुण्णता के मामले पर किसी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है. विकास योजनाओं की बाबत श्री प्रसाद ने कहा कि कई योजनाएं है जिसमें राज्य सरकार रुकावट खडे कर रही है. इस अवसर पर पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल यादव ने कहा कि भाजपा गरीब गुरुवा के उत्थान की लडाई लड रही है. यह संस्कारों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर सिद्ध कर दिया है कि देश में जनहित की राजनीति करने वाली एक मात्र पार्टी भाजपा है. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार कुशवाहा, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, प्रो भोला कुमर, डा राजीव कुमार मुन्ना ने भी अपने संबोधन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कई गूढ बातों से अवगत कराया. जानकारी दी गयी है कि प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार को किया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल यादव, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, नवगछिया जिला प्रभारी डा राजीव कुमार मुन्ना, आशीष पांडे, बबलू चैधरी, विजय यादव, मुकेश राणा, मुक्तिनाथ सिंह, आलोक सिंह, गुलाबी सिंह, नरेश साह, शबाना आजमी, पूनम चैरसिया, श्यामदेव सिंह, योगेंद्र टायगर, पवन सिंह, प्रवेश कुमार यादव, दयानंद यादव, राजकिशोर सिंह, राकेश चैधरी, चंद्रशेखर सिंह, फाइटर जेम्स, मो नइम, सुनील यादव, कृष्णदेव मंडल, नंदनी सरकार, मुकेश सिंह, सुर्यकिशोर दास, प्रो विजय कुमार आदि अन्य भी थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!