नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के कोसी पार्क कदवा ओपी थाना क्षेत्र के जंगली टोला में एक पुलिस कैंप में प्रतिनियुक्त सिपाही नंबर 26 गया निवासी अधेड़ ब्रह्मदेव सिंह ने शौच करने गई एक 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. घटना रविवार देर शाम की है. घटना कि सूचना जैसे ही नवगछिया की एसपी निधि रानी के कानों तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है. सोमवार की सुबह कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई फिर सिपाही ब्रह्मदेव सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

– मामले की दर्ज की गई प्राथमिकी, सिपाही को भेजा गया जेल

– गया जिले का रहने वाला है सिपाही, शौच करने गई महिला के साथ दुष्कर्म के फिराक में था

– हो हल्ला करने के बाद बची महिला की अस्मत

– घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया की एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

– कदवा जंगली टोला कैंप के सभी सिपाही बदले गए

इधर इस मामले में कार्यवाही करते हुए बड़ी पदाधिकारियों के निर्देश पर कदवा के जंगली टोला स्थित पुलिस कैंप के सभी सिपाहियों को बदल दिया गया. मालूम हो कि लगातार दो हत्या के बाद कदवा जंगली टोला में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप दिया गया था. कैंप में 5 सिपाही प्रतिनियुक्त हैं जिसमें करीब 2 साल पहले ब्रह्मदेव सिंह को इसी कैंप में प्रतिनियुक्त किया गया था. जानकारी मिली है कि देर शाम 7:30 बजे महिला शौच के लिए एक खेत में गई थी. जब वह साउथ से वापस आ रही थी तो उसी समय पहले से घात लगाए बैठे सिपाही ब्रह्मदेव सिंह ने महिला के साथ बदनीयत से उसकी सारी उठाने लगा और उसके साथ धक्का-मुक्की भी करने लगा. जानकारी के अनुसार महिला के साथ शौच करने उसकी बड़ी गोतनी भी गई हुई थी.

उसने जब देखा कि उसकी छोटी गोतनी को आने में देर हो रही है तो उसने फिर से खेत की ओर रुख किया. उसने देखा कि उसकी छोटी गोतनी चिल्ला रही थी और सिपाही उसके साथ बदनीयत से हरकत कर रहा था. महिला द्वारा हो-हल्ला किए जाने पर मौके पर कई लोग जीत गए और मौके से सिपाही ब्रह्मदेव सिंह कैम्प भाग गया. घटना जगजाहिर होते ही पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया तुरंत मामले की सूचना नवगछिया की एसपी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई.

Whatsapp group Join

आरोपी के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को अलसुबह आरोपी पक्ष से कुछ लोगों ने मामले में सुलह कराने के लिए पंचायती भी बुला ली. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देख कर आरोपियों के पक्ष में आए लोग वहां से भाग खड़े हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पीड़िता का बयान लिया और मामले की छानबीन भी की.

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सिपाही ब्रह्मदेव सिंह को जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट भी कराया है. ग्रामीणों ने कहा कि जो पुलिस उन लोगों की सुरक्षा में थी वही उन लोगों के इज्जत आबरू पर हाथ डाल रहा है इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सिपाही के विरुद्ध छेड़खानी का मामला सामने आया है. सिपाही को निलंबित कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.