नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के कोष कौशकीपुर में रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देशी मिनी शराब भट्टी का उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने निर्माण स्थल से शराब बनाने वाले उपकरण टीन, हांडी, पलास्टिक जार, खाली बोतल एवं अन्य सामग्री के साथ 2 लीटर निर्मित एवं 28 लीटर अर्धनिर्मित शराब भी बरामद किया है. इसके अलावा शराब निर्माण में संलिप्त शराब कारोबारी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शराब निर्माण स्थल से निर्मित एवं अर्धनिर्मित शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया युवक कौशकीपुर निवासी मांगन महतो बताया जाता है. वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए युवक ने बताया कि वह पिछले 2 माह से शराब निर्माण का कारोबार कर रहा था. आसपास के गांवों में ₹200 प्रति लीटर की दर से अवैध रूप से शराब मुहैया कराता था.

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह तो छोटी मछली है. पड़ोस के दूसरे टोले में जो पूर्णिया जिले में अवस्थित है, वहां बहुत बड़े लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. और वहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है.

Whatsapp group Join

वही इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कौशिकीपुर में छापेमारी के दौरान अवैध देशी शराब मिनी फैक्ट्री को पकड़ा गया है. जिसके साथ एक अवैध शराब कारोबारी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है.