केला बागान से की गयी शव की बरामदगी

31-naugachia-monajir-hatyakand-3

नवगछिया: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज गांव में अज्ञात अपराधियों ने गांव के ही मजदूर मो मोनाजिर मंसूरी की गला रेत कर हत्या कर दी है। शनिवार की सुबह ध्रुव गंज गांव के संजय कुमार के केला बागान से मोहम्मद मनाज़िर का शव बरामद किया गया है। सुबह-सुबह घटनास्थल पर आ जुटे बड़ी संख्या में सुबह-सुबह घटनास्थल पर आज उठे बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने तेतरी लतीपुर 14 नंबर स्टेट हाईवे सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने मामले की तहकीकात की है. हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। नवगछिया पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा और हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मोनाजिर दिहाड़ी मजदूरी और जड़ी बूटी बेचने का काम किया करता था। शुक्रवार को मोनाजिर अपने घर से दिन के 2:00 बजे निकला था। फिर रात में घर नहीं आया और सुबह पता चला कि मोनाजिर की लाश केला बगान में रखी है। परिजनों का कहना है कि मुनाजिर को किसी से दुश्मनी नहीं थी। मोनाजिर का शव पूरी तरह से लहूलुहान है अनुमान लगाया जा रहा है कि मोनाजिर ने मृत्यु तक हत्यारों के साथ संघर्ष किया होगा। मोनाजिर के माथे के पीछे सर पर भोथरे हथियार से किए गए गंभीर जख्मों के निशान हैं। बात लोगों के समझ से परे है कि आखिर मोनाजिर की हत्या क्यों की गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।