
पंचायत ने जुर्माने के बाद किया मुक्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe! माता पिता को देना होगा जुर्माना
नवगछिया:भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कोसी उस पार कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक पर स्थित दुकान का लगातार बीते चार दिनों से ताला काट चोरी कर रहे दो नाबालिग चोरों को आखीर ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पकड़ हीं लिया। चोरी का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार विनोद कुमार अपनी दुकान खोलने सुबह को मिलन चौक पहुंचा तो उन्होंने देखा दुकान का तला टूटा हुआ है और गल्ले से 1685 रुपये व चार पत्ते (120) अंडे गयब हैं। इसी बीच कुछ दुकानदार वहाँ जमा हो गए तो एक ने बताया कल शाम को बगल के हीं भागवत साह के दुकान से तुलसी कुमार (10) पिता सदानंद राय व जितेन्द्र कुमार (12) पिता सुचित राय ने काटने वाला कुछ आरी पत्ती खरीदा है। इसी संदेह पर जब दोनों लडके से पूछ-ताछ की गई तो उसने बीते चार दिनों से दे रहे चोरी के अंजाम को स्वीकार किया। उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की धुनाई कर सरपंच सिराज साह, दयानंद सिंह, व अन्य लोगों के समक्ष पंचायती में 1500-1500 सौ रुपये के बतौर जुर्माने के साथ दंण्डित करते हुए मुक्त किया गया है। जुर्माने की राशि दोनों बालकों के मां बाप को देना है। पंचायत ने माना कि दोनों के गलत आदतों के जिम्मेदार उसके माता पिता हैं। मालूम है कि ये दोनों बालकों पर ने कई दिनों से नन्हकू साह, मनोज सिंह, मंगल साह व सुनिल सिंह के दुकान से हजार-पांच सौ रुपये के साथ टॉर्च, चॉकलेट, मधु गुठखा वगैरह की भारी मात्रा में चोरी करने का आरोप है। लोग कई दिनों से इनके तालाश में रहता था, पर किसी को चोरों की पता नहीं चल पा रहे थे। पिछले वर्ष भी इसी चौक पर बगडी टोला कदवा निवासी सुजीत कुमार के दुकान से करीब पचास हजारों की लेपटॉप, कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी हुई थी।