खरीक: साल के अंतिम दिन जहा एक और साल को बिदाई देने में लगे थे वही अपराधी गतिविधियां घटना को अंजाम देने में लगे थे यह घटना खरीक ध्रुबगंज निवासी 40 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई बताया जा रहा कि लीची व केला बगान में अज्ञात अपराधियों ने हत्या अंजाम दिया जानकारी के मुताबिक यह कबाड़ी का कार्य करने वाला बताया जा रहा मौके पर पुलिस पहुँचकर कर रही छानबीन जहा घटना को स्थल पर लोगो का हुजूम जमा हो गया है आक्रोशित मजदूरों और ग्रामीणों ने किया 14 नंबर सड़क को जाम।