नवगछिया :दुर्गा पूजा और मुहर्रम त्यौहार को सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, डीसीएलआर एस के अलवेला, बिजली विभाग के एसडीओ सहित सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में एसडीओ ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन एवं मुहर्रम जुलूस के रुट का स्वंग सीओ, बीडीओ को निरीक्षण करेंगे।बिजली एसडीओ भी कनीय अभियंता से रुट की जांच करेंगे. जहां भी बिजली की समस्या है उसका निष्पादन करेंगे.एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर प्रशासन स्तर से चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में कुल आठ कैमरे लगें. इसके अलावा भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर, मिर्जाफरी मुहर्रम गोल, नवगछिया बाजार दुर्गा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने सीओ बीडीओ को विसर्जन घाट स्थल पर गोता खोर एवं समिति से मिलकर लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस्माईलपुर में दो स्थानों पर प्रतिमा स्थापित होती है.

गंगा नदी किनारे स्थित मंदिर को घेराबंदी करने का निर्देश दिया. घेराबंदी के बाद ही पूजा समिति को लाइसेंस जारी करने की बात एसडीओ ने कही.वहीं एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि विसर्जन व ताजिया जुलूस में कम से कम छह घंटे का गेप होगा. थानाध्यक्ष विसर्जन एवं मुहर्रम जुलूस के समय को निर्धारित कर रिपोर्ट करे. रुट का सत्यापन करे.उन्होंने वेसे लोग जो सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकते हैं. वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ साथ सरारती तत्वों पर निगरानी करने का निर्देश दिया.एसडीओ ने कहा कि त्यौहार के मौके पर मोबाइल मेडिकल टीम तैयार रहेगी.

इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वी पी राय को कई निर्देश दिए. उन्होंने एम्बुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं आपातकालीन दवा उपलब्ध रखने की बात कहीं. डीसीएलआर एस के अलवेला ने कहा कि कोरचक्का की घटना हृदय विदारक है. इससे हमलोग सीख लेते हुए हमे हर छोटी छोटी बातों पर ध्यान रखने की जरूरत है. किसी प्रकार की समस्या हो इसकी सूचना अविलंब पदाधिकारी को दे. एसडीओ ने कहा कि त्यौहार को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. किसी प्रकार की समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. त्यौहार के मौके पर किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दे.

Whatsapp group Join

आपसी भाईचारे के बीच त्यौहार मनाने की अपील उन्होंने ने लोगों से की. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि शराब बंदी के बाद भी कुछ लोग शराब पीकर मनमानी करते हैं. वैसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत है. मुहर्रम के मौके पर उजानी में मेला लगता है. वहां स्वास्थ्य शिविर के अलावे महिला पुलिस बलों की तैनाती हो. तेतरी जीरोमाइल पर गाड़ियों की गति नियंत्रण में हो इसके लिए व्यवस्था हो. नवगछिया बाजार के मुख्य सड़क में परिचालन बंद हो. वैशाली चौक और महाराज जी चौक तक प्रवेश हो. बाजार के मंदिर में महिलाओं की काफी भीड़ होती है.महिला पुलिस की तैनाती हो एवं मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाय जाय.बैठक में बीडीओ राजीव कुमार रंजन, डॉ रत्ना श्रीवास्तव, स्वेता कृष्णन, सीओ उदय कृष्ण यादव, थानाध्यक्ष संजय कुमार शुधांशु, संतोष कुमार, जेपी सिंह, सुदीन राम, के के आजाद, शिव कुमार यादव, जिप सदस्य विपिन मंडल, बीरेंद्र सिंह, ज्ञानशक सिंह, पारश साहू सहित अन्य उपस्थित थे.