नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेल खंड के पसराहा और नारायणपुर स्टेशनों के बीच सोमवार को देर रात पटरी टूट जाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. जानकारी मिली है कि देर रात 10:15 पर गश्त कर रहे ट्रैक मैन की नजर जब टूटी पटरी पर गई तो इसकी इतना स्टेशन मास्टर नारायणपुर को की जिसके बाद आनन-फानन में इसी ट्रैक्स से होकर गुजरने वाली 12502 सवारी गाड़ी को और 55540 नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नारायणपुर के अगल-बगल के स्टेशनों पर रोका गया.

– नारायणपुर और पसराहा के बीच टूटी पटरी

– ससमय ट्रैक मैन की सूचना के बाद दोनो ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया

गश्त कर रहे ट्रैक मैन राजकुमार मीणा और नीरज कुमार ने पटरी टूटने की सूचना नारायणपुर के स्टेशन मास्टर रामचंद्र मंडल को दी थी. सूचना मिलते ही पहले बिहपुर से बचाव दल को रवाना किया गया इसके बाद मुख्यालय से भी बचाव दल मौके पर पहुंचा.

इस दौरान करीब 4 घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा जिसके कारण कुछ ट्रेनों के विलंब होने की भी सूचना है. जानकारी मिली है कि रेल के वरीय पदाधिकारियों ने दोनों ट्रैक मैन और नारायणपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कार्य की तारीफ की है.

Whatsapp group Join