नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत अंतर्गत गरैया गांव निवासी नरेन्द्र मंडल की पत्नी मीणा देवी ने शनिवार को दिन के करीब 11 बजे के आसपास में स्वास्थ्य उपकेंद्र परवत्ता में एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. जिसमें लड़के और लड़कि दोनों के अंश देखने के लिए मिले हैं. लेकिन उसकी शरीर की बनावट अलौकिक होने के कारण लोगों ने उसे भगवान का अवतार बताया है. नवजात शिशु को जब स्वास्थ्य उपकेंद्र परवत्ता से घर ले गया तो आसपास के क्षेत्रों में भगवान की अवतार का चर्चा जोर-शोर से होने लगी.

,, 3 दिन जिंदा रहने के बाद बच्चे की हुई मौत, परिजनों में शोक

उसे देखने के लिए नरेन्द्र मंडल के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही थी. जितनी मुंह उतनी बात हो रही थी. कोई हनुमान का अवतार कह रहे थे, तो कोई शंकर भगवान. जिसके बाद खबर पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गयी. मालूम हो कि नवजात बच्चे के सिर पर जटा जैसा बना हुआ था. बच्चे में दोनों अंश लड़का और लड़की  का देखा गया है.

इसी को लेकर लोग भगवान का अवतार बता रहे थे ग्रामीण. इस बच्चे को देखने के लिए जितने भी लोग आए सभी ने मिठाई व पैसा का चढ़ावा चढ़ाया. जन्म के तिसरे दिन सोमवार को गरैया गांव में उस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. स्थानीय लोग बता रहे थे कि बच्चे मे कभी कभी अजब तरीक़े से वर्ताव होता था.

Whatsapp group Join

वो दो से तीन घंटे तक ऐसा रूप हो जाता था कि लगता था कि वो अब नहीं रहा मगर फिर वो अचानक जग जाता था. कई बार ऐसा होने पर सोमवार को परिजन इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहा चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा बच्चे को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया.