नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नवगछिया पुलिस जिला में बढ़ते हुए आपराधिक घटनाओं पर नीतीश सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नवगछिया अनुमंडल में अपराधियों का राज कायम हो गया है. जदयू – भाजपा गठबंधन की सरकार जिस दिन से प्रदेश में बनी है उस दिन से नवगछिया पुलिस जिला में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है. श्री यादव ने कहा कि पुलिस प्रसाशन आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाए अन्यथा होगा आंदोलन. दो महीने के अंदर दो दर्जन से अधिक पुलिस जिला नवगछिया में निर्माम हत्याएं हो चुकी है.

लूट,रंगदारी और बलत्कार की घटना प्रतिदिन सामने आ रही है. जिला के लोग अपराधियों के भय से डरे और सहमे हुए है. नवगछिया पुलिस जिला के ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण भी लोग परेशान है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. नवगछिया में पुलिसिंग व्यवस्था चौपट हो गयी है. भाजपा – जदयू को बताना चाहिए यह कौन सा राज है जंगलराज या मंगलराज है.

लेकिन जिस आशा-विश्वास के साथ लोगों ने महागठबंधन सरकार को बनाने का काम किया था उन आशा और विश्वास के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान कर नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बना कर राज्य की जनता को घोखा देने का काम किया है. जिसके चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ गया और लगातार हो रहे हिंसक हमले, अपहरण, रंगदारी की मांग,बलात्कार और लूट की घटनाओं से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है.

Whatsapp group Join