नवगछिया : क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर सोमवार को हाई स्कूल नवगछिया प्रांगण में प्रारंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव एवं स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर ताइक्वांडो के नेशनल रेफरी घनश्याम प्रसाद, कोच प्रमोद शर्मा, मोहन सिंह, अनंत सिंह, मुरारी यादव, मोहम्मद सानु आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर क्रिकेट के कोच ने खिलाड़ियों को खेल के तकनीकी गुण समझाया एवं अभ्यास कराया.