images13

नवगछिया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रसासन स्तर से तयारी पूरी की जा चुकी है,अनुमंडल के सभी छठ घाटों पर प्रसासन की पैनी नजर बनी रहेगी,साथ ही छठ घाटों को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्ती दल तैनात किये जायेंगे, इसके अलावा सभी जगहों पर सुरक्षित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी निर्देशित जगहों पर सुरक्षित बल के साथ घाटों का नाव से निरीक्षण करेंगे, इसके अलावे महापर्व को शांतिपूर्वक निबटने के लिए 150 दंडाधिकारी की प्रतिन्युक्ति की गयी है, अंचल में छठ पर्व की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद रहेंगे,अनुमंडल के तेतरी कलबलिया धार घाट पर नगर प्रबंधक मोहम्मद अजहर हुसैन और अनि जवाहर लाल, एनएच 31 अनुमंडल पदाधिकारी के आवास घाट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री अनिल कुमार और अनि विजय कुमार ठाकुर, स्टेशन स्थित राजेंद्र कॉलानी घाट पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद और अनि निज्बुल्ला खाँ, गोपाल गोशाला घाट पर अंचल अधिकारी उदय कृष्ण यादव और अनि कृष्णकांत भारती, सकुचा कोशी नदी घाट पर अनिल कुमार और अनि विजय शंकर, खरनयी घाट पर प्रभाकर कुमार और अनि शंकर प्रसाद सहित अन्य घाटों पर पुलिसबल की विशेष तैनाती रहेगी.