एसडीओ से लगाई गुहार

नवगछिया :  नवगछिया के ऑटो चालकों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से अपनी अपनी ऑटो जहान्वी चौक के पास खड़ी कर विरोध में नारेबाजी की गयी. ऑटो चालकों द्वारा कहा गया कि उनका ओटो भागलपुर नहीं घुसने दिया जाता है,

भागलपुर जाने पर उनके ऑटो को पकड़कर अवैध पैसा वसूली की जाती है. चालकों ने बताया कि बस परिचालन होने से सभी सवारी तिलकामांझी तक चले जाते हैं. जिससे तिलकामांझी तक कोई सवारी नहीं होने के कारण ऑटो को स्टेशन तक ले जाना पड़ता है. मगर भागलपुर प्रशासन द्वारा तिलकामांझी के बाद  नवगछिया के ऑटो को पकड़कर अवैध वसूली की जाती है, साथ ही दोबारा ऑटो भागलपुर नहीं लाने की हिदायत भी दी जाती है. जिसको लेकर ऑटो चालकों ने अपने अपने ओटो को बंद कर भागलपुर प्रशासन से नौकरी व न्याय की मांग कर रहे हैं. ताकि वह भूखे ना मरे. चालकों ने कहा कि प्रशासन द्वारा ऑटो पकड़ने से रोजगार बंद हो जाएगा. जिसके कारण भागलपुर प्रशासन से ही अब नौकरी की मांग कर परिवार के भरण-पोषण की मांग करेंगे.

Whatsapp group Join

एसडीओ से मिले ऑटो चालक

ऑटो चालकों द्वारा नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य आदित्य प्रकाश से मिलकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया. ऑटो चालकों ने एसडीओ के समक्ष कहा कि अगर हम लोगों का ऑटो नहीं चलने दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि भागलपुर के ऑटो बड़ी आसानी से नवगछिया आ जा सकते हैं. मगर नवगछिया के ऑटो को भागलपुर में रोका जाना सरासर गलत है.

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि ऑटो चालकों द्वारा अपनी परेशानियों को लेकर शिकायत की गई है.उनकी परेशानियों का समाधान किया जाएगा. उनकी परेशानियों को लेकर भागलपुर सदर एसडीओ, ट्रैफिक पुलिस और डीडीसी से भी बात की जा रही है, कल तक सही निर्णय लेकर उनकी परेशानियों का समाधान कर लिया जायेगा.