नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला नगड़पारा में मध्याह्न भोजन में क्रीड़ा मिलने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया एवं शिक्षकों को खरीकोटी सुनाई व बिधालय में कुव्यवस्था पर प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया छात्र ज्योतिष, प्रिंस,कुणाल,सोनाली,ज्योति, शिवानी,श्वेता,प्रियंका सहित अन्य छात्रों ने बताया कि बच्चों को दिए गए भोजन में कीड़ा था

जिसे खाना के दौरान मिलाने पर पता चला तो पास ही में घर जाकर अभिभावकों को मामले की जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे अभिभावक मुरारी पासवान, नीतीश पासवान, अनिल पासवान, छोटु पासवान, भिखारी पासवान ने बताया कि प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी शिक्षकों की मिलीभगत से बच्चों की हाजिरी भौतिक स्थिति से हरेक दिन ज्यादा बनाती है.

उपस्थिति पंजी को अभिभावक जांच के लिए हाथ में लेकर पदाधिकारियों को फोन कर बुलाते रहे इधर बिधालय में छात्रों ने जमकर दो घंटे बवाल काटा लेकिन कोई अधिकारी जांच को नहीं पहुंचे. ग्रामीणों भिखारी पासवान ने दावा किया कि बिधालय में दुषित भोजन करने से मेरे पुत्र को हमेशा पेट में दर्द होता है.

Whatsapp group Join

अभिभावक किचन से सुखे सोयाबीन को तोड़कर शिक्षकों एवं रसोइया को दिखा रहे थे जिससे कि कीड़ा निकल रहा था.रसोईया बोगली देवी,मंगली देवी ने बताया कि सोयाबीन बहुत दिन के होने के कारण प्रभारी संगीता को कीड़ा होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने पानी में उबाल कर बनाने का निर्देश दिया एवं बैठक में चली गई. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मैंने सोयाबीन बनाने को कहा था मुझे ये जानकारी नहीं थी कि सोयाबीन में कीड़ा है.