om-puri-11

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। ओम पुरी 66 साल के थे। आज सुबह ओम पुरी ने आखिरी सांस ली। ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था। बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से बीमार थे। इसके बावजूद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘रामभजन जिंदाबाद’ के प्रमोशन में जुटे थे।    कहते है अपनी मौत के बारे  में इंसान को कुछ देर पहले पता चल जाता है लेकिन एक्टर ने अपनी मौत किस तरीके से होगी उसकी भविष्यवाणी पहले से ही कर दी थी। भले ही यकीन ना हो लेकिन आपको यकीन करना होगा।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘नहीं, मृत्यु का भय नहीं होता। बीमारी का भय होता है। जब हम देखते हैं कि लोग लाचार हो जाते हैं बीमारी की वजह से और दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं। उससे डर लगता है। मृत्यु से डर नहीं लगता। ‘मार्च 2015 में लिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा। सोए-सोए चल देंगे। (मेरे निधन के बारे में) आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल निधन हो गया।’ और ये कहकर वो हंस दिए।