नई दिल्ली। साल 2017 युवाओं के लिए नयी सौगात लेकर आया है। इस साल वन विभाग, आर्मी और शिक्षा जैसे विभागों के कई पदों पर जगह निकली है। खुशी की बात ये है कि इन पदों पर 8 हजार से भी ज्यादा नियुक्तियां होने वाली है। आप अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।
वन विभाग असम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोस्ट = फॉरेस्ट गार्ड तथा असिस्टेंट आदि के लिए 781 पद खाली है।

योग्यता = फॉरेट गार्ड : 12वीं पास होना चाहिए। असिस्टेंट : ग्रैजुएट होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन = सबसे पहले रिटन टेस्ट उसके बाद कम्प्यूटर एलिजिबिलिटी टेस्ट व टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा।

उम्र सीमा = 18 से 38 साल

कैंडिडेट्स विभाग की इस वेबसाइट www.assamforest.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस

पोस्ट = सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आदि के 609 पद

योग्यता= ग्रैजुएट

उम्र सीमा = 18 से 21 साल

ऐसे होगा चयन= कैंडिडेट्स का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल एग्जाम व रिटन टेस्ट के जरिए किया जाएगा। अंतिम तिथि= 11 फरवरी 2017

कैंडिडेट्स विभाग की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

 उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन परिषद

पोस्ट= असिस्टेंट टीचर (उर्दू) के 4 हजार पद

योग्यता= उर्दू एजुकेशन का डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र सीमा = 62 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

अंतिम तिथि= 10 जनवरी 2017

कैंडिडेट्स परिषद की वेबसाइट www.upbasiceducationboard.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

 भारतीय सेना

पोस्ट= क्लर्क, असिस्टेंट आदि के 115 पद

उम्र सीमा = 18 से 25 साल

योग्यता= 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा व ग्रैजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी= 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-

ऐसे होगा चयन= चयन रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

अंतिम तिथि= 14 जनवरी

भारतीय सेना की वेबसाइट www.indianarmy.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), नईदिल्ली

पोस्ट= मल्टीटास्किंग के विभिन्न पद

जॉब लोकेशन= ऑल इंडिया

योग्यता= 10वीं

उम्र सीमा = 18 से 25 साल

ऐसे होगा चयन= रिटन टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

अंतिम तिथि= 20 जनवरी

एसएससी की वेबसाइट ssconline.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

कर्नाटक लोक सेवा आयोग

पोस्ट= इंजीनियर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर आदि के 1254 पद

योग्यता= 10वीं/ 12वीं/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रैजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री

अंतिम तिथि= 15 जनवरी

ऐसे होगा चयन= रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

आयोग की वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

 उत्तर प्रदेश पुलिस

पोस्ट= जेल वॉर्डन, फायरमैन के 3789 पद

उम्र सीमा = 18 से 25 साल

योग्यता= 10वीं, 12वीं

ऐसे होगा चयन= रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

अंतिम तिथि= 30 जनवरी

www.prpb.gov.in इस वेबसाइट के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।