ebdf371fca5a9a7696665315f54d53c9

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सपा के दोनों धड़ों में सुलह को लेकर बात न बनी तो मुलायम सिंह यादव चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। उम्मीदवारों की नई सूची जारी करेंगे। साथ छोड़ने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे। सपा मुखिया मुलायम सिंह इस बात से आहत हैं कि सम्मेलन करके उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटा दिया गया। अब सुलह की बात हो रही है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की जा रही है। वे इसे अपने सम्मान पर चोट मान रहे हैं। मिलने वालों से पीड़ा जाहिर कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि पार्टी एकजुट रहे, लेकिन इसके लिए वे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने की शर्त मानें, यह उन्हें मंजूर नहीं है। वजह, उन्होंने सपा को बनाया, खड़ा किया और सत्ता तक पहुंचाया। उन विधायकों, मंत्रियों व नेताओं के टिकट काटेंगे जो संकट के समय उनका छोड़ गए। वह प्रत्याशियों की नई सूची जारी करेंगे।