नवगछिया  : नवगछिया के स्थानीय बालभारती विद्यालय में गांधी जयंती कार्यक्रम का उद‍्घाटन नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पूरे जीवन क्रमश: रखते हुए कहा कि आज के समय में गांधीयन थॉट को स्कूल के पाठ‍्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता है. एसपी ने कहा कि बतौर पुलिस पदाधिकारी वे देख रहे हैं कि युवा हिंसा की ओर अग्रसर हो रहे हैं और कई जगहों पर तो यह भी उन्होंने देखा कि बच्चे खुद को हिंसा में झोंक कर अपना जीवन बरबाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी ने सत्य अहिंसा की सीख पूरी दुनियां को दिया. आज भी उनके विचार और उनके सत्य और अहिंसा की राह प्रासंगिक हैं. गांधी के विचारों से ही समाज में बदलाव संभव है. इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी सह प्रबंध समिति के अध्यक्ष समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ ने कहा कि गांधी में दृढ़ता थी झूठ न बोलने की, अहिंसा में उन्हें विश्वास था.

विद्यालय के ट्रस्टी सह उपाध्यक्ष समाजसेवी अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि आज गांधी सिर्फ सेलीब्रेट करने नाम नहीं वरन यह एक विचारधारा है, यह एक जीवन शैली है. लोग गांधी के विचारों को आत्मसात करें. यही उनके जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली होगी. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, रघुपति राघव राजा राम आदि, बेष्णवजन आदि गानों पर मनमोहक नृत्य व कई बच्चों ने गांधी आधारित भाषणों की प्रस्तुति की. मौके पर नवगछिया एसपी पंकज सिंहा ने बच्चों की प्रस्तुति की तारीफ की और सभी बच्चों को एक और कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र और पारितोषित वितरण करने की घोषणा की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवयुग विद्यालय के प्राचार्य व सीबीएससी कार्डिनेटर चंद्रचूर झा, पवन सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, बालकृष्ण पंसारी, अशोक कुमार गोपालका, शिवकुमार पंसारी, मोहनलाल पंसारी, जगदीश मावंडिया, श्रीमति पद्मजा रूंगटा, खेल विद गौतम कुमार प्रीतम, बाल भारती के प्रशासक प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य राजीव कुमार, खेल शिक्षक विकास कुमार पांडेय, छात्र छात्राओं अर्चित मावंडिया, भवानी कुमारी, शिवांगी केडिया, अभिलाषा कुमारी, माधव कुमार, मुस्कान शर्मा आदि भी मौजूद थे.

Whatsapp group Join

विडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करे ,,,,

https://www.youtube.com/watch?v=ug9b8rKIF-8