नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल- लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन से मिट्टी धंसने के बाद 96 घंटा से इस रूट पर रेल परिचालन ठप हो गया था।

मिट्टी भराई का कार्य तथा मरम्मत कर लेने के बाद डाउन लाइन पर पुनः रेल परिचालन सेवा बहाल कर दी गई है। लखमिनिया रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने बताया कि 96 घंटे के बाद प्रभावित लाइन को दुरुस्त कर रेल परिचालन बुधवार की दोपहर 1:15 बजे से शुरू कर दी गई है।

पहली गाड़ी ट्रायल के रूप में स्पेशल गाड़ी चलाई गई थी। उसके बाद से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी के चलाने का रेलवे द्वारा आदेश जारी कर दिए जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। आज की तिथि तक जो भी गाड़ी रद्द थी वह रद ही रहेगी।

गुरुवार 6 सितंबर से इस रेलखंड पर रेल सेवा पहले की तरह बहाल हो जाएगा। परंतु उक्त स्थल से गाड़ी की स्पीड में कमी रहेगी।

96 घंटे में मरम्मत कार्य पूरा, 15  किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी गाड़ी ज्ञात हो कि 2 सितंबर को साहेबपुर कमाल और लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे गुमटी 30 सी नंबर के पश्चिम डाउन लाइन के नीचे से 8 फीट में लगभग मिट्टी धंस गई थी।

Whatsapp group Join

जिसके कारण 2 सितंबर दोपहर 11:00 बजे के बाद से इस लाइन पर रेल सेवा ठप कर दिया गया था। वही अपलाइन से मात्र 1-2 गाड़ी ही मात्र चलाई जा रही थी। अन्य सभी गाड़ी रद कर दी गई थी या उनके मार्ग बदल दिए गए थे या फिर खगड़िया और बरौनी तक ही सीमित कर दी गई थी।

जिसके कारण रेल यात्रियों को बरौनी से खगड़िया के बीच यात्रा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। बहुत सारे यात्रियों ने रेल सेवा स्थगित रहने के कारण यात्रा को भी स्थगित कर दिया था।

रेलवे की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि गंगा से पानी का सोंत मिल जाने के कारण मिट्टी में नमी आ गई थी जिस कारण मिट्टी धंस गई या फिर चूहा द्वारा मिट्टी खोदे जाने के कारण भी उक्त घटना हुई होगी। रेल परिचालन बरौनी- खगड़िया के बीच खत्म हो जाने के कारण दैनिक यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

पटना के लिए भी कोई गाड़ी नहीं रहने से और भी कष्ट झेलना पड़ा था ।संबंधित विभाग के इंजीनियर मजदूर के द्वारा दिन-रात तंबू लगाकर लगातार काम किए जाने के बाद 96 घंटे के बाद पुनः सेवा बहाल कर दी गई है।

इस रेल खंड पर सेवा बहाल होने के बाद पहले एक स्पेशल गाड़ी चलाई गई फिर उसके बाद एक मालगाड़ी भी चलाई गई है। उक्त स्थान पर 15.किमी के रफ्तार से ही ट्रेन चलाई जाएगी।