![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2017/01/IMG-20170120-WA0013.jpg)
आज 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. लगभग बिहार के हर राजनितिक दल और हर बिहारी कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मना रहा है. आज राजद कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर बोला.
तेजस्वी यादव ने यह भी बताया की जननायक की मौत उनके पिता लालू यादव की गोद में हुई है. लालू यादव ने जननायक के विचार जन जन तक पहुचाया है. कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों के उत्थान के लिए पुरे जीवन काम किया पर आरएसएस ने यूनिवर्सिटी में अपने लोग बैठा दिए है जो की बहुजन छात्र को यूनिवर्सिटी से निकालने के लिए तरह तरह के प्रोपगेंडा कर रहा है लेकिन हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे, हम जननायक के विचार को जिन्दा रखेंगे.