यूपी चुनाव के प्रचार के लिए तमाम दल अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट एक के बाद एक जारी कर रहे हैं, पहले कांग्रेस ने अपने 40 प्रचारकों की लिस्ट जारी की जिसके बाद सपा ने भी अपने प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। लेकिन इस लिस्ट में भी सपा के भीतर के विवाद की झलक देखने को मिली। तमाम प्रचारकों की लिस्ट में चाचा शिवपाल यादव का नाम इस लिस्ट से नदारद दिखा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सपा के प्रचारकों की लिस्ट में एक तरफ जहां मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे उपर है तो दूसरे नंबर अखिलेश यादव का नाम है। लेकिन 40 लोगों की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम नदारद है। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवपाल यादव जब जशवंतनगर से अपना प्रचार करेंगे तो उनके साथ पार्टी का कौन सा बड़ा नेता मंच साझा करता है।