नवगछिया  : विक्रमशिला सेतु पथ पर शनिवार को देर रात से भयानक जाम लगा है. रविवार को पूरा इलाका जाम की जद में इस कदर फंस गया कि सेतु पथ से लेकर तेतरी दुर्गा स्थान – छोटी परवत्ता होते हुए जाह्नवी चौक जाने वाली सहायक सड़क भी जाम की जद में बुरी तरह से फंस गयी. जाम के कारण हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. कई लोगों पांच से दस किलोमीटर का सफर तय कर नवगछिया या भागलपुर पहुंचे. विक्रमशिला सेतु पथ पर देर रात से ही जाम लग गया था.

पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि जाम का कारण सबौर में सड़क मरम्मत का कार्य हो रहा है. जिसके कारण सेतु पथ जाम लग गया. रविवार को दोपहर तक तेतरी दुर्गा स्थान – छोटी परवत्ता होते हुए जाह्नवी चौक पहुंचने वाली सड़क पर खगड़ा गांव के पास करीब पांच से दस जगहों पर सड़क पर ही ट्रकों को खड़ा कर केला लोड किया जाने लगा जिसके कारण दोपहर बाद से यह सड़क भी जाम की जद में पूरी तरह से फंस गयी. जाम के दौड़ान भागलपुर आने जाने में करीब तीन से चार घंटे का समय लग रहा था.

पैदल ही बढ़ चले थे लोग

दिन भर जाम रहने के कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग घंटों जाम में फंसने के बाद पैदल ही अपने गनतव्य की ओर प्रस्थान कर गये थे. महिलाएं और बच्चों को जाह्नवी चौक और तेतरी दुर्गा स्थान के पास पैदल चलते हुए देखा गया. नवगछिया रूपमती कुमारी ने बताया कि अक्सर नवगछिया के लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को कोई ठोस उपाय करना चाहिए. जाम में फंसे सौरभ कुमार, अमितमंडल, सुधीर सिंह आदि ने बताया कि नवगछिया के विकास पर जाम काला नाग बन कर बैठा है. आमलोगों को परेशानी तो हो रही रही है और नवगछिया का विकास भी धीरे धीरे दशकों पीछे जा रहा है.

Whatsapp group Join

जिलाधिकारी भी कुछ देर फंसे जाम

विक्रमशिला सेतु पथ पर हुए जाम में कुछ देर के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी भी जाम में फंस गये. हालांकि इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत जिलाधिकारी के रास्ते के जाम हटवाया. दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल और विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के एंबुलेंस भी तीन घंटे बाद ही भागलपुर पहुंच पाये थे. जिस कारण मरीजों को भी परेशानी हुई