नवगछिया : जाह्नवी चौक जयमंगल टोला परवत्ता में गुलशन कुमार की अध्यक्षता में ‘जह्नु-गंगा’ हिंदी भक्ति फ़िल्म का फिल्मांकन करने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में क्षेत्र के कई कलाकारों और बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर अब तक तैयार की गई ऋषि जन्म की कहानी पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया और कहानी को पूर्णत : प्रमाणिक रुप देने के लिए भी रणनीति तैयार की गयी.

इस अवसर पर कलाकारों का नेतृत्व कर रहे जदयू इस्माइलपुर प्रखंड के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि फिल्म कि जो भी कहानी होगी उसे सनातन शास्त्रों की कसौटी पर परखा जाएगा और उसके बाद ही फिल्मांकन किया जाएगा. बताया गया कि ‘जह्नु-गंगा’ के नाम से फिल्म का पंजीकरण करा लिया गया है इस अवसर पर कलाकारों ने बैठक कर निर्णय लिया कि चलचित्र फुललेंथ निर्मित किया जाएगा.

इस अवसर पर ‘जह्नु-गंगा’ के कहानीकार श्री उमेश प्रसाद शर्मा ‘उमेश’स्क्रीन फ़िल्म राइटर, पटकथा लेखक राकेश कुमार ‘रंजन’, गीतकार पंकज प्रियदर्शी, लोकगायक संगीतकार चेतन परदेशी, अभिनेता अजेश साहू,स्क्रीन फ़िल्म राइटर पंकज आचार्य, शिक्षक दयानंद सरस्वती, किववर श्रवण बिहारी, प्रधान शिक्षक चंद्रकांत’रवि’, व्यंग्यकार अभिनंदन कुमार, भीम शर्मा, प्रभात कुमार आदि अन्य भी थे.

Whatsapp group Join