नवगछिया- बिहार इंटरमीडिएट 2017 की परीक्षा के परिणाम में नवगछिया के कई छात्र छात्राओं ने काफी खराब रिजल्ट के दौरान भी फर्स्ट डिवीजन से पास कर बाजी मार ली है। इसमें शिक्षक का भी बहुत बड़ा योगदान होता है । ये छात्र के साथ साथ शिक्षक की भी जीत है.


अब तक की मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान विषय में प्रिंश यादव को 383, इंटर स्तरीय विद्यालय के छात्र प्रभाकर कुमार को 376, (माणिक सर के गणित में 95)मो मुस्तकिम को 360,( माणिक सर) मदन अहल्या कालेज की छात्रा मेहर असद को 349, शिवांगी गुप्ता को 304, जीबी कालेज की छात्रा गरिमा आनंद को 368, छात्र आयुष आनंद को 309, आनंद कुमार को 322, अलोक सिंह को 306, बनारसी लाल सराफ कालेज के छात्र देव कुमार को 325 अंक मिले हैं. वहीँ जीबी कालेज के रोमेन कुमार को 272 अंक मिले हैं. खरीक के 72 हाई स्कूल के शशि कुमार ने 342 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है इधर खरीक बाजार स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर के 50 में 40 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. कोचिंग सेंटर के संचालक राजकिशोर ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों को बधाई दी

बिहार टोपर खुशबू कुमारी का मार्कशीट

Whatsapp group Join

नवगछिया डॉट कॉम की पूरी टीम की तरफ इस साहस को हार्दिक शुभकामनाएं।