hqdefault

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : मोदी सरकार द्वारा नोट बंदी के 50 दिन पूरे होने पर इक़बाल नोजवान सभा और आइसा के राज्यव्यापी कार्यक्रम पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत् नोट बंदी में मारे गए सभी पीड़ितों को 20 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी देने, बेरोजगार हुए नौजवान को मजदूरी देने, किसान का कर्ज माफ करने आदि प्रमुख समस्याओं को लेकर शुक्रवार को वैशाली चौक नवगछिया के समक्ष इक़बाल नोजवान सभा और आइसा के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर मौजूद इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव गौरी शंकर राय ने कहा की मोदी सरकार के हत्यारे नोट बंदी का पोल खुल चुका है. इस नोट बंदी से काला धन सफेद हुआ और आम आवाम गरीब मजदूर के लिए हत्यारा नोट बंदी साबित हुआ है. अब तक 120 से ज्यादा लोगों की जानें बैंकों के लाइन में लगकर जा चुकी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ अंबानी, मालिया समेत कई पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ किसानों का रवि फसल इस नोट बंदी से बर्बाद हो गया है. इसके खिलाफ इनोस का अभियान पोल खोल हल्ला बोल जारी रहेगा. इस मौके पर 17 जनवरी को डीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में जिला सह संयोजक भरत भूषण आइशा के राज्य कार्यकारिणी प्रवीण अम्बेडकर कुमार, राणा कुमार, विनोद राणा, रामपाल महंत, राम नगीना राय, मनीष कुमार सहित कई नौजवान मौजूद थे.