police-chiefs-meetings-in-assam

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : नवगछिया पुलिस कार्यालय में गुरुवार को नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्षों की बैठक आहूत कर जनवरी माह में होने वाले मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा की तैयारी और और शराबबंदी के बाद की स्थिति पर समीक्षा की गई. नवगछिया एसपी  ने निश्चय यात्रा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ में शराबबंदी के बाद सामने आए विभिन्न मामलों की स्थिति पर एक रिपोर्ट सभी थानाध्यक्षों को तैयार करने को कहा गया. Sp ने निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष मां से कहा कि शराब बरामद की के मामले में गिरफ्तार हुए व्यक्ति अब जमानत पर हैं तो उनकी गतिविधि क्या है वह किस तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं का पता लगाएं.  शराब से शराब बरामदगी से जुड़े मामलों में एसपी ने स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए पहल करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शराबबंदी के बाद सड़क हादसों में कितनी कमी आई है इसका भी एक रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही जिन जगहों पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं.  साथ ही नवगछिया  ने अपने पुलिस पदाधिकारियों को सघन गश्त करने, भारतीय और फरारी की गिरफ्तारी में तेजी लाने, लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.