images

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के अंतर्गत जगतपुर पंचायत के जपतेली गांव में दखल दायनी का शिवीर लगाया गया. यह शिवीर नवगछिया अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव व जगतपुर पंचायत के मुखिया सोनी भारती के द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए लगाया गया शिविर में ग्रामीणों के लिए दखल दायिनी, दाखिल खारिज,भूमिहीन,लोगों के लिए भूमि देने के लिए खासकर इन्ही लोगों के लिए सरकार के द्वारा हर एक पंचायत में लगवाया जा रहा है. शिविर में जगतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव व वार्ड सदस्य मुरारी राय,राम जी राम, गिच्छो राम सहित कई अन्य ग्रामिण लोग मौजूद थे.