meeting-clip-art-12428

ढोलबज्जा :  नवगछिया प्रखंड के कोसी पार पंचायत मुख्यालय ढोलबज्जा में, शनिवार के दिन करीब 11 बजे मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें शिक्षा पर फोकस डालते हुए, पंचायत के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के उपस्थित प्रधानाध्यापक को कहा गया कि- समय पर विद्यालय पहुंच कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें.  जिससे ज्यादा-से-ज्यादा बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सके. वहीं मुखिया ने शिक्षकों से कहा- मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि आप में क्या कमी हैं? आप में जो कुछ कमी है उसे सुधारने के लिए आपको मौका दिया जा रहा है कि उसे सुधार लिया जाय. यदि  पढना-पढाना नहीं आ रहा है तो, आप अपने घर पर फिर से पढना-लिखना सिख कर फिर विद्यालय में बच्चे को पढाएं.  इससे हमारे पंचायत के स्कूलों में बच्चे की उपस्थिति बढेगी. उसे बाहर प्राइवेट स्कूल संस्थानों जाने की जरूरत नहीं पढेगी. मालूम हो कि- विद्यालय में सही शिक्षा नहीं मिलने व पैसे के आभाव में हमारे गांव घर में गरीब परिवार के होनहार बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा अब इसमें काफी हद तक सुधार होगा. इसके लिए मुखिया के द्वारा पंचायत में तीन जांच टीम का भी गठन किया गया है. जो हर स्कूलों का निगरानी करेंगे. बैठक मैं साक्षारता कर्मी के साथ प्रेरक विकास कुमार, मुन्ना कुमार व अन्य लोग भी उपस्थित थे.