नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा ढाला के पास गाय लदी टाटा 407 गारी नंबर बीआर 11एस 2203 को रोककर स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 31 को लगभग चार घंटों तक जाम कर दिया.

मालूम हो की शानिवार को चकमैदा ढाला के पास मांस लदा ट्रक पलटने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा था. जिसके बाद रविवार को बिहपुर से नवगछिया की और जा रही गारी टाटा पर गाय लोड देख स्थानीय ग्रामीण भड़क गए और गाय लदी गारी को बीच हाइवे पर खरा कर एनएच को जाम कर दिया. काफी देर तक जाम रहने के कारण हाईवे के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी.

जिसमे कई एम्बुलेंस भी फसे रहे.घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुचे एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन सहजतः झंडापुर नवगछिया और खरीक ठाणे की पुलिस ने मामला शांत कराकर जाम हटाने  चाहा मगर उग्र भीड़ उनकी एक भी नहीं सुन रही थी. मौके पर मोज्ज्ड गोविन्द कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शानिवार को मिले बीफ को पुलिस द्वारा आपत्तिजनक सामान व मछली का चारा बताकर मामले को दबा दिया गया. वहीँ महोने कहा कि पकड़े गए सभी गयो पर मोहर लगा हुआ है हो न हो इन सभी गायों को भी ये लोग कही गलत इस्तेमाल के लिए ले जा रहे हो. वहीं उग्र भीड़ ने कहा कि पुलिस द्वारा बीफ के लिए गए सेम्पल को  क्या किया गया इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीँ लोगो का कहना था कि हो रही गे की अवैध तस्करी को जल्द से बंद किया जाय नहीं तो आंदोलन तेज कर दिया जयेगा.

Whatsapp group Join
 क्या कहते है एसडीओ
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि कल धारा 144 लागु किया गया था. जिसका उलंघन आज सरक जाम कर किया गया है. आगे की कार्रवाई को लेकर विचार किया जा रहा है.ग्रामीनों की जो मांगे थी उन मांगों को लेकर सड़क जाम करना सही नहीं था. वहीँ उन्होंने कहा कि चकमैदा का पास शानिवार को जो गारी पलटी थी. उस गारी से पाये गये मांस को दफना दिया गया है. और मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी से बात की गयी है ट्रक कहाँ से आ रहा था इसका पता लगाया जा रहा है.इसके अलावा एसडीओ ने कहा कि सड़क जाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.