img-20161104-wa0005

नवगछिया: ढोलबज्जा गरुड का प्रवासी स्थल कहलाने वाले नवगछिया के कोसी पार कदवा में, जिला पक्षी विशेषज्ञ अरविंद मिश्रा के निर्देश पर सभी गरुडों के सर्वेक्षण का काम लगभग पूर्ण हो गया है। सर्वे कर रहे कोआर्डिनेटर जयनंदन मंडल व डॉ नगीना राय ने बताया अगले वर्ष की तुलना इस वर्ष गरुडों की संख्या अधिक पाई गई। यहां दो नस्ल (प्रजातियों) के गरुड हैं- एक ग्रेटर गरुड व दुसरा लैसर गरुड। अगले साल ग्रेटर गरुडों के कुल 103 घौसले थे, जो इस वर्ष बढकर 120 के आस-पास पहुंच चूके हैं। और लेसर गरुबों की संख्या 200 तक पहुँच गए हैं। सभी घोसले में गरुड के अंडे व बच्चे हैं। अभी और गरुडों के आने की संभावना हैं।